Haryana

कैथल: दुष्कर्म की वीडियो वायरल कर महिला को ब्लैकमेल करने वाला काबू

प्रतीकात्मकफोटो
प्रतीकात्मकफोटो

कैथल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महिला के साथ रेप करने वाला युवक महिला की अश्लील वीडियो वायरल कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत से रिमांड मिलने पर युवक से पूछताछ की जाएगी। तितरम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाना तितरम में शिकायत की थी कि उसी के गांव का सुनील लगातार 15 साल से उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है।

सुनील ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई हुई है। अगर वह उसकी बात नहीं मानती थी तो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। आरोप है कि सात दिसंबर को रात के समय वह उसके घर में घुस आया था। उसके साथ दुष्कर्म कर प्रयास किया, लेकिन उसने विरोध किया। इसके बाद सुनील ने उसकी वीडियो वायरल कर दी। सुनील के विरुद्ध थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। ‌मंगलवार को थाना तितरम पुलिस की लेडी एएसआई बबीता ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसका मेडिकल करवाने के बाद मंगलवार देर रात तक उसे अदालत में पेश‌ करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top