कानपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीसामऊ थाना क्षेत्र में महिला के साथ टप्पेबाजी करने वाले वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका दूसरा साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर से दिल्ली तक दबिश दी जा रही है। यह जानकारी शुक्रवार को एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि घटना बीते 13 सितंबर की है। जब दो टप्पेबाजों ने पीड़िता के पहने हुए छह से सात लाख रुपये की कीमत के जेवरों को उतरवाकर रफूचक्कर हो गए थे। उस समय सीसीटीवी कैमरे में भी आरोपितों को चिन्हित किया गया था। पीड़िता की शिकायत पर सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर छठ घाट पुलिस इन्क्लेव चंचल पार्क थाना रनठौला नयी दिल्ली निवासी आरोपित गोपाल सोलंकी को वर्मा सेल मोड़ सड़क किनारे जेके कॉटन मील बाउंड्री के पास से गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका दूसरा साथी शिवा उर्फ शबिया अभी भी फरार है। पकड़े गए आरोपित के पास से एक नाक की नथ पीली धातु, दो मोबाइल और करीब पांच हजार तीन सौ रुपये नकद मिले है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह टप्पेबाजी और जालसाजी के मामले में मध्यप्रदेश के कटनी जिले से भी जेल जा चुका है।
यह था पूरा मामला
बीते 13 सितंबर सीसामऊ क्षेत्र में रहने वाली अमरजीत कौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा था कि वह किसी काम के सिलसिले में पी रोड बाजार गयीं थी। तभी बाइक सवार दो लड़के उनके पास आये और लखनऊ जाने का रास्ता पूछने लगे। जब उन्होंने रास्ता बताया तो वो बोले हमारे पास छह से सात लाख रुपये नकद है। हमे डर है कि कोई हमें काेई नुकसान पहुंचाकर छीन लेगा। अपनी इन्ही बातों में उलझाकर आरोपित उन्हें एक रेस्टोरेंट में ले गए। जहां पर उन्हें एक कपड़े का पैकेट दिया। जिसमें ऊपर से देखने पर वह पांच सौ रुपये के नोट की गड्डी लग रही थी। बोले इसे अपने पास रख लीजिए और इसके बदले आप हमे अपने सारे जेवर दे दीजिए, जब हम वापस आएंगे तो आपके सारे जेवर वापस कर देंगे और आप हमारे रुपये वापस कर देना। पीड़ित महिला टप्पेबाजों की बातों में आकर पहनी हुई पांच अंगूठियां, दो सोने के कड़े और एक नाक की नथ उतारकर उन्हें दे दी। जिसे लेकर वह दोनों चले गए थे। जब उन्हें खुद के साथ हुई टप्पेबाजी पता चलता तब तक देर हो चुकी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap