West Bengal

चोरी के आरोप में कोलकाता में व्यक्ति की सामूहिक पिटाई

कोलकाता, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता में बागुईआटी थानांतर्गत कष्टोपुर के हानापाड़ा इलाके में रविवार सुबह मोबाइल चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति की सामूहिक पिटाई कर डाली। सूचना मिलने के बाद बागुईआटी थाने की पुलिस पहुंची और आरोपित को बचाकर अपने साथ थाने ले गई। खबर लिखे जाने तक आरोपित की पहचान नहीं हो पाई थी।

आरोप है कि स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह कष्टोपुर के हानापाड़ा बाजार में एक व्यक्ति को मोबाइल फोन चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी सामूहिक पिटाई कर डाली।

बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों का दावा है कि चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया। कुछ लोगों ने आरोपित को कुछ थप्पड़ जड़ दिए। लेकिन उसे ज्यादा पीटा नहीं गया। पुलिस आई तो आरोपित को उनके हवाले कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चोर के संदेह में सामूहिक पिटाई के मामले सामने आये हैं। पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। इसके बावजूद आम लोगों में कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति देखी जा रही है जो समाज के लिए बहुत हानिकारक है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top