सोलन, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला के अंतर्गत डगशाई पुलिस चौकी के तहत गवायली गांव में पानी के नाले में एक व्यक्ति मृत पड़ा मिला है ।
गांव के व्यक्ति ने सोमवार को पुलिस चौकी डगशाई में सुचना दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाले के अंदर पानी में गिरा है । इनकी सूचना मिलते ही पुलिस चौकी डगशाई की टीम गांव गवायली तलैहरी खड्ड पहुंची जहां खड्ड में पानी के डाबर के अंदर एक युवक बेसुध हालत में पाया गया । स्थानीय पंचायत प्रधान व अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे, जिनके सामने युवक को बाहर निकाला गया, जिसकी मौत हो चुकी थी । मृतक की पहचान किशन सिंह ( 37 ) पुत्र स्व० सोहन सिंह निवासी गांव तलैहरी डाखाना नैना टिक्कर तहसील पच्छाद जिला सिरमौर के रूप में हुई है ।
मृतक के शव की गहनता से निरीक्षण करने पर पाया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे । लेकिन मृतक के सिर पर लगी चोट गिरने के कारण प्रतीत हुई । पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों सहित मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज किए । जांच के दौरान पाया गया कि मृतक कॉफी वर्षों से शराब पीने का आदी था तथा ज्यादातर शराब के नशे में ही रहता था । शंका जताई गई कि शराब के नशे के कारण ही वह पानी के डाबर में गिर गया जिससे उसके सिर में चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हुई है ।
परिजनों व अन्य लोगों ने उसकी मृत्यु पर किसी भी तरह का शक शुभा जाहिर नहीं किया है । फिर भी मामले में जांच प्राथमिकता से हर पहलू पर जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतू एम०एम०यू० ले जाया गया जहा पर आज मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा उसके शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए परिजनों को सोंप दिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मृतक के विसरा को रासायनिक परीक्षण के लिए एस एफएसएल जुनंगा भेजा जा रहा है I उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 194 बी०एन०एस०एस०, 2023 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा