सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के दार्जिलिंग मोड़ संलग्न रेलवे लाइन पार करते समय एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम राम बहादुर गेट के पास हुई है। घटना की सूचना पाकर सिलीगुड़ी जंक्शन टाउन जीआरपी और प्रधाननगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति रेलवे लाइन क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस व्यक्ति की शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार