शिमला, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के जुब्बल थाना क्षेत्र के पद्राणू पेट्रोल पंप पर दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रताप सिंह पुत्र इंद्र सिंह, निवासी आरकोट तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड निवासी रन बहादुर बीती रात करीब 10 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक अप्लाइड नंबर जेसीबी ने प्रताप सिंह को 8-10 मीटर तक घसीटा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जेसीबी की चपेट में आने से प्रताप सिंह को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद जेसीबी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही जुब्बल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 125 और 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार फरार जेसीबी चालक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा