कोलकाता, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह कोलकाता के बिबादी बाग इलाके में हुई। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, उक्त व्यक्ति सुबह करीब नौ बजे बिबादी बाग इलाके से स्कूटर लेकर आ रहा था। सड़क पर स्कूटर घुमाते समय अचानक एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बस की टक्कर से वह नियंत्रण खो बैठे और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया एवं शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घातक बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा