Haryana

फरीदाबाद में दस लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

आरोपी राहुल का फाइल फोटो।

दुकानदार के घर की रेकी की, दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दियाफरीदाबाद, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में दुकानदार से दस लाख की फिरौती मांगने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई अपराध शाखा उंचा ने की है। मामला थाना आदर्श नगर में दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पांच दिसंबर को केशव जैन सुभाष कालोनी की शिकायत के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सौरभ सिंह ने पुलिस उपायुक्त अपराध, मकसूद अहमद और सहायक पुलिस अपराध, अमन यादव को तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे। जिस पर अपराध शाखा उंचा गांव टीम ने मामले में कुलदीप और नितिन को 12 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया था। टीम ने षड्यंत्र में शामिल तीसरे आरोपी राहुल (24) गांव छीछरवाड़ी कामा जिला भरतपुर राजस्थान को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी दोस्त हैं, नितिन शिकायतकर्ता के पड़ोस में रहता है। राहुल और कुलदीप दोनों सुभाष कॉलोनी में रहते हैं। नितिन और राहुल दोनों एक कंपनी में काम करते हैं। कुलदीप अभी हाल ही में राजस्थान से काम के लिए फरीदाबाद राहुल के पास आया था, तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता से फिरौती मांगने की योजना बनाई और तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता के घर की रेकी की। आरोपी राहुल को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। तीनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और ना ही किसी आपराधिक गैंग से संबंध है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top