Haryana

गुुरुग्राम से ट्रैक्टर चोरी कर फर्जी कागजात बनाकर यूपी में बेचने वाला काबू

फोटो नंबर-02: पुलिस की गिरफ्त में ट्रैक्टर चोरी करने का शातिर अपराधी।

-कब्जा से चोरी हुए 11 ट्रैक्टर, 2 ट्रालियां बरामद

-चोरी के ट्रैक्टरों के फर्जी कागजात बना यूपी में 4 से 5 लाख में बेचता था

गुरुग्राम, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के गिरोह का एक शातिर आरोपी काबू किया है। उसके पास से चोरी हुए 11 ट्रैक्टर व 2 ट्रालियां बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में कई अपराधिक केस भी दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार 3 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना पटौदी जिला गुरुग्राम में एक शिकायत देकर कहा कि 30/31 अक्टूबर 2024 की रात को पटौदी में उसके प्लॉट में खड़े उसके ट्रैक्टर व ट्राली को चोरी कर लिया गया। इस शिकायत पर थाना पटौदी में केस दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। अपराध शाखा फर्रूखनगर प्रभारी उप-निरीक्षक दीपक कुमार की टीम ने इस केस में ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर आरोपी को गांव इखांका भरतपुर राजस्थान से काबू किया गया। जिसकी पहचान नखरुद्दीन उर्फ नखरू उर्फ नसरू निवासी गांव भंडारा जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश करके आठ दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने पूछताछ में गुरुग्राम से ट्रैक्टर चोरी करने की 20 अन्य वारदातों का तथा जिला रेवाड़ी से 5 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर चोरी करता है। ट्रैक्टर चोरी करने के बाद चोरी किए गए ट्रैक्टर के फर्जी कागजात बनाकर उत्तर-प्रदेश के क्षेत्र में करीब चार से पांच लाख रुपए में बेच देते है।

आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने पर पता चला है कि उसके खिलाफ गुरुग्राम में चोरी करने के 17 केस, फरीदाबाद में 2 केस, नूंह में 1 केस तथा शस्त्र अधिनियम, चोरी करने, मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास के अपराधों के 9 केस राजस्थान में दर्ज हैं। डकैती करने का एक केस उत्तर प्रदेश में दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से चोरी हुए 11 ट्रैक्टर, 2 ट्रालियां व कागजात बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा इस केस में 2 आरोपी इब्राहिम व सीताराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top