सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर की 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है। आरोपित का नाम कमल हुसैन (26 वर्ष) है। वह मुर्शिदाबाद का निवासी है। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, आरोपित कमल हुसैन को उस समय पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। आरोपित को पूछताछ के बाद आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार