HEADLINES

रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल में ममता का जलवा, मुख्यमंत्री का लिखा गीत घोषित हुआ ‘सर्वश्रेष्ठ पूजा गीत’

दुर्गा पूजा कार्निवल में ममता का जलवा

कोलकाता, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के प्रसिद्ध रेड रोड पर मंगलवार देर शाम आयोजित भव्य दुर्गा पूजा कार्निवल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी उपस्थिति से समां बांध दिया। इस साल की खास बात यह रही कि ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए गीत को ‘सर्वश्रेष्ठ पूजा गीत’ के रूप में सम्मानित किया गया। इस गीत को गायिका श्रीराधा बनर्जी ने गाया और इसकी प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसलिए सरकार की ओर से ही इसका उल्लेख किया गया।

कार्निवल में विभिन्न पूजा समितियों की रंग-बिरंगी शोभायात्राएं देखने को मिलीं, जिनमें दक्षिण से लेकर उत्तर कोलकाता तक की समितियों ने अपने अनोखे थीम का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो स्वयं वहां मौजूद थीं, ने कई प्रस्तुतियों की सराहना की और अपने गीत की प्रस्तुति के बाद दर्शकों के साथ तालियां भी बजाईं।

कार्निवल के मंच पर नृत्य की प्रस्तुतियों में टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों ने भी भाग लिया। सायंतिका बनर्जी, जो एक विधायक भी हैं, ने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की शोभायात्रा में नृत्य करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया। सांसद सायनी घोष, जून मलिया, और रचना बनर्जी जैसी हस्तियों की मौजूदगी ने कार्निवल को और खास बना दिया।

विदेशी मेहमानों का स्वागत

कार्निवल में इस बार विदेशी मेहमान भी शामिल हुए। उन्हें कोलकाता की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पूजा उत्सव का अनुभव कराने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

2016 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर इस कार्निवल की शुरुआत हुई थी। तब से हर साल यह आयोजन और भव्य होता जा रहा है, जिससे लोगों की उत्सुकता और भागीदारी लगातार बढ़ रही है। आज के इस आयोजन में अलग-अलग पूजा समितियों की शोभायात्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कालीघाट के ‘फॉरवर्ड क्लब’ ने ‘नाश’ थीम पर आधारित अपनी प्रस्तुति से वाहवाही लूटी, वहीं अलिपुर रोड के ‘कोलाहल समूह’ ने भी अपनी अनूठी प्रस्तुति दी।

जहां रेड रोड पर यह मुख्य आयोजन हुआ, वहीं रानी रासमणि एवेन्यू पर ‘द्रोह का कार्निवल’ भी आयोजित किया गया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेहमानों से मिलकर उनका स्वागत किया और उनसे बातचीत करते हुए इस आयोजन को खास बना दिया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top