West Bengal

ममता बनर्जी ने शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, कहा- उनकी राजनीतिक समझ प्रेरणादायक

cm Mamata

कोलकाता, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शरद पवार के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और सफलता की कामना की है।

गुरुवार‌ शाम अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि शरद पवार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और निरंतर सफलता की कामना करती हूं। उनकी राजनीतिक बुद्धिमत्ता और राष्ट्र के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। वह अपने बहुमूल्य अनुभव से हमें मार्गदर्शन देते रहें।

शरद पवार भारतीय राजनीति के एक प्रमुख और अनुभवी नेता हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक सूझबूझ को कई दलों और नेताओं द्वारा सराहा गया है। ममता बनर्जी के इस ट्वीट को शरद पवार के प्रति उनके सम्मान और राजनीतिक समझ के प्रति सराहना के रूप में देखा जा रहा है। शरद पवार का आज 83वां जन्मदिन है, और देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top