West Bengal

ममता बनर्जी ने उम्र को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मैं 70 नहीं, 65 वर्ष की हूं

Cm Mamta

कोलकाता, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि सरकारी दस्तावेज़ों में उनकी उम्र को पांच साल बढ़ाकर दर्ज किया गया है। बुधवार को ‘धनधान्य सभागार’ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने भाई अजीत बनर्जी को साक्षी बनाकर कहा कि उनकी वास्तविक उम्र 65 साल है, जबकि सरकारी प्रमाणपत्रों के अनुसार वह 70 साल की मानी जाती हैं।

ममता ने इस कार्यक्रम में स्पष्ट किया कि सरकारी रिकॉर्ड में उनकी जन्मतिथि और उम्र गलत तरीके से दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि असल उम्र छिपी रहती है और नकली उम्र, यानी प्रमाणपत्र वाली उम्र, सबको पता चलती है।

उन्होंने अपने बड़े भाई अजीत बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा, दादा ने मुझे कॉलेज के दिनों में बताया था कि पिता ने मेरे प्रमाणपत्र में मेरी उम्र को लेकर बदलाव कर दिया था।

————————

अभिषेक बनर्जी के बयान से जोड़ा खुद को

ममता ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीति में भी रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए। ममता ने कहा कि अगर उनकी वास्तविक उम्र देखी जाए तो वह अभी-अभी 65 वर्ष की सीमा पर पहुंची हैं। हालांकि, अभिषेक ने अपने बयान में यह भी जोड़ा था कि अपवाद के तौर पर कुछ लोग उम्र की इस सीमा से ऊपर हो सकते हैं, और उन्होंने ममता को उन अपवादों में शामिल किया था।

———————–

‘जन्मदिन का दिन पसंद नहीं’ : ममता

ममता ने इस दौरान अपने जन्मदिन को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मुझे अपना जन्मदिन पसंद नहीं है। सरकारी प्रमाणपत्र में दर्ज जन्मतिथि मेरे माता-पिता ने तय की थी, जो मेरी वास्तविक जन्मतिथि नहीं है। मेरी मां ने मुझे बताया था कि मेरा जन्म दुर्गा पूजा के अष्टमी के दिन हुआ था।

—————–

‘नाम भी पसंद नहीं’ : ममता

मुख्यमंत्री ने अपने नाम को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपना नाम भी पसंद नहीं है। धर्म, नाम, उपनाम—इनमें से कुछ भी मेरे हाथ में नहीं था।

यह बयान उन्होंने राज्य सरकार की शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ‘छात्र सप्ताह’ के समापन समारोह में दिया। इस दौरान ममता के बड़े भाई और आईएफए अध्यक्ष अजीत बनर्जी भी मंच पर मौजूद थे।

ममता बनर्जी ने अपनी पुस्तक ‘एकांते’ का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने पहले ही अपनी उम्र को लेकर जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने पहली बार सार्वजनिक मंच से यह स्वीकार किया कि उनकी उम्र सरकारी दस्तावेजों में बढ़ाकर दर्ज की गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top