West Bengal

ममता बनर्जी ने किया कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन

कालीघाट में स्काईवॉक का उद्घाटन
कालीघाट में स्काईवॉक का उद्घाटन 0
कालीघाट में स्काईवॉक का उद्घाटन 1
कालीघाट में स्काईवॉक का उद्घाटन 2

बांग्ला नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोलकाता को मिली नई सौगात

कोलकाता, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बांग्ला नव वर्ष की शुरुआत मंगलवार को होगी। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कालीघाट में स्काईवॉक का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगालवासियों को नए साल का तोहफा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने सोमवार शाम कालीघाट में 450 मीटर लंबे स्काईवॉक का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने हॉकर्स कॉर्नर का भी उद्घाटन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव मनोज पंत, नगर विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरूप विश्वास, सांसद माला रॉय, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, उद्योगपति सृंजय बोस, निर्मल घोष, देबाशीष कुमार, हर्ष नेवतिया, संजय बुधिया, मेहुल महानंका, जीत गांगुली, अदिति मुंशी, और जून माल्या उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सत्ता में आने के बाद दक्षिणेश्वर में रानी रासमणी स्काईवॉक के निर्माण की आधारशिला रखी थी। नवंबर 2018 में दक्षिणेश्वर स्काईवॉक के उद्घाटन के दिन मुख्यमंत्री ने कालीघाट में स्काईवॉक बनाने के निर्णय की घोषणा की। राज्य सरकार ने दक्षिणेश्वर की तर्ज पर कालीघाट में स्काईवॉक के निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। एसपी मुखर्जी रोड से कालीघाट मंदिर रोड तक लगभग 450 मीटर लंबा स्काईवॉक बनाने का ठेका आवंटित किया गया। स्काईवॉक तक पहुंचने के लिए तीन जोड़ी एस्केलेटर होंगे। हालांकि शुरुआत में दुकानें हटाने और हॉकरों की आपत्ति के कारण काम शुरू नहीं हो सका। तमाम उलझनों को सुलझाने के उपरांत 2021 के अंत में इसका काम शुरू हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top