West Bengal

ममता बनर्जी ने किया एक और पूजा पंडाल का उद्घाटन, कहा – मां, आपदा को दूर करो

पूजा पंडाल में ममता बनर्जी

कोलकाता, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता में दुर्गा पूजा के उत्सव का आरंभ होते ही माहौल में उल्लास भर गया है। गुरुवार को, प्रसिद्ध टाला प्रत्यय पूजा मंडप का उद्घाटन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मां दुर्गा से विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कहा, मां, आपदा को दूर करो, क्योंकि राज्य में इस समय मौसम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टाला प्रत्यय के पूजा मंडप का उद्घाटन किया, जो इस वर्ष ‘बिहीन’ थीम पर आधारित है। इस मंडप की अद्भुत सजावट के लिए कलाकार सुषांत पाल ने कड़ी मेहनत की है। इस मौके पर ममता बनर्जी ने सभी को पूजा की शुभकामनाएं दीं और मां दुर्गा से अनुरोध किया कि इस त्योहारी मौसम में राज्य पर मंडरा रहे मौसम की आपदा को समाप्त करें।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने की संभावना है, जिससे सप्ताहांत में बारिश की संभावना बढ़ गई है। खासकर कोलकाता और दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश होने की आशंका जताई गई है, जबकि उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को भी मौसम खराब रह सकता है, जिससे पूजा पंडालों के दर्शक प्रभावित हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताते हुए कहा, आपदा को दूर करो ताकि सभी लोग खुश होकर उत्सव मना सकें। इस पर आयोजकों ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा, आपके रहते बंगाल में कोई आपदा नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, लेकिन मेरे साथ हमेशा बारिश जुड़ी रहती है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस साल भी टाला प्रत्यय के पंडाल में भारी भीड़ उमड़ेगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top