

मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ ममता बनर्जी का फूंका पुतला, जताया विरोध
प्रयागराज, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं की निर्शंस हत्या,आगजनी एवं लूटपाट को रोकने में ममता सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हिन्दू परिवार पलायन कर रहें है। ममता सरकार को बर्खास्त कर वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाय। यह बात शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत ममता बनर्जी का पुतला फूंकने के बाद विहिप काशी प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की निर्शंस हत्या ,उपद्रव आगजनी,लूटपाट बड़े पलायन , हिंदुओं पर लगातार हो रहे हैं। यह एक चलन सा हो गया है। पश्चिम बंगाल सरकार एक विशेष समुदाय को खुलेआम संरक्षण प्रदान कर रही है। मुर्शिदाबाद से मालदा में हिंदू निर्वासित जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। इससे हिंदू समाज की दुखती रग पर मरहम लगाने पीड़ित हिंदू बहन, बेटियों, बच्चों ,बुजुर्गों व अन्य लोगों की सहायता करने खाना ,पानी ,भोजन अन्य प्रकार की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले संगठनों पर यातना बरतना, मानवीय जीवन मूल्यों के खिलवाड़ से कम नहीं है।
के.पी. सिंह ने कहा कि सरकार की उदासीनता अतिवादी तत्वों को समर्थन हिंदू समाज के लिए, राष्ट्र की शांति के लिए एक चिंता का विषय हो गया है। इसी के विरोध में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आज एक विरोध प्रदर्शन सभी जिलों में आयोजित किए गए। इसी क्रम में प्रयागराज में सिविल लाइन हनुमान मंदिर हनुमत निकेतन पर सभी विचार परिवार के कार्यकर्ता पदाधिकारी एकत्रित होकर ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग का नारा लगाते हुए पत्थर गिरजाघर तक गए ,वहां से वापस सुभाष चौराहे पर आकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका, विश्व हिंदू परिषद द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग मंत्री बृजभूषण सिंह व सह मंत्री कैप्टन सत्य प्रकाश मिश्रा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत सह कार्यवाह रासबिहारी, घनश्याम ,विनोद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल ,अजय गुप्ता, अंशुमान, नित्यानंद, योगेश उपाध्याय, रवि तिवारी, वीनेक त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, रचना सिंह गुड़िया सिंह, विद्यार्थी परिषद छात्रा प्रमुख छाया, देशराज सहित सैकड़ों की संख्या में विचार परिवार के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
