West Bengal

ममता बनर्जी ने बंगाल के विकास को सराहा, कारोबार सुगमता के लिए समन्वय समिति बनाने की घोषणा

कारोबार सुगमता के लिए समन्वय समिति बनाने की घोषणा

कोलकाता, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक नई राज्य स्तरीय समन्वय समिति बनाने की घोषणा की।

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य की आर्थिक प्रगति और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे छह नए आर्थिक गलियारे बनाए जा रहे हैं, जो उद्योगों और व्यापार को गति देंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में स्थिर सरकार है, जहां कोई कामकाजी दिन बेकार नहीं जाता। उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर से बेहतर बताते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बंगाल का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) राष्ट्रीय जीडीपी से तेज गति से बढ़ा है।

उन्होंने सामाजिक कल्याण योजनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाओं के माध्यम से बंगाल महिला सशक्तिकरण में अग्रणी है। ममता ने अपनी सरकार की समावेशी नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि हम लोगों को विभाजित नहीं करते। विविधता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

दो दिवसीय बीजीबीएस सम्मेलन में दुनिया भर से प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिससे बंगाल में निवेश के नए अवसर खुलने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top