HEADLINES

बांग्लादेशियों के लिए रेड कार्पेट बिछाती हैं ममता, बाद में राजनीति करते हैं अभिषेक : गिरिराज सिंह

कोलकाता, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछाती है और बाद में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी इस पर राजनीति करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के एक कार्यक्रम में कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ममता बनर्जी रोहिंग्या मुसलमानों और अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को संरक्षण दे रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल अब बांग्लादेशी घुसपैठियों का गढ़ बन चुका है। गिरिराज सिंह ने कहा, यह हास्यास्पद है कि ममता सरकार बांग्लादेशियों को बढ़ावा देती है और फिर उनके नेता इसे राजनीतिक रंग देते हैं।

गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का समाधान निकाला जाएगा और भारत सरकार इसे नजरअंदाज नहीं करेगी।

ममता बनर्जी का पलटवारमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गिरिराज सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सीमा की सुरक्षा भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हाथ में है, जो केंद्र सरकार के तहत काम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएफ की गलतियों को छिपाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा, अगर सीमा पर घुसपैठ हो रही है, तो यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। तृणमूल कांग्रेस इन आरोपों को सिरे से खारिज करती है।

अभिषेक बनर्जी का बयानडायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। अभिषेक बनर्जी ने कहा, अगर भाजपा को बांग्लादेशी घुसपैठ की इतनी चिंता है, तो उन्हें केंद्र सरकार से इस पर कड़ा रुख अपनाने के लिए कहना चाहिए। उन्होंने राज्य के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top