
वाराणसी, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भड़की हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गई हैं। रविवार शाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल, काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने सुंदरपुर स्थित हनुमान मंदिर से बीएचयू के लंका सिंहद्वार तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली और सिंहद्वार पर उनका पुतला दहन कर आक्रोश जताया। इस दौरान दल के प्रांत महामंत्री अर्जुन मौर्य ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अब चरम पर हैं। निर्दोष लोगों की हत्या, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लूटपाट, घरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। हिंदू समाज को मजबूरन पलायन करना पड़ रहा है। वक्फ संशोधन विधेयक की आड़ में यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन पहले भी केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुका है।
प्रदर्शन में अशोक सिंह, ओमप्रकाश कश्यप, विनोद यादव, श्रवण कुमार मौर्य, हरिनाथ सिंह, अरविंद शर्मा, करण जायसवाल, रोहित राव, कुलदीप गौड़, चंद्रमणि शाह, विकास कुमार, वीके आर्यन मौर्य, आर्यन विश्वकर्मा, अजय मौर्या, राजेश गुप्ता, अमित मिश्रा, आनंद सिंह, बृजेश निषाद आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
