West Bengal

नागपुर हिंसा पर ममता बनर्जी की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- भारत की पहचान एकता में विविधता से

Cm Mamta

कोलकाता, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत की पहचान एकता में विविधता से होती है और किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हालांकि, उन्होंने इस मामले पर विस्तार से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। लेकिन हम इस हिंसा की निंदा करते हैं। हमारा देश एकता में विविधता के लिए जाना जाता है। बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मैंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष किया था। नागपुर की स्थिति पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि उनके इंडी गठबंधन सहयोगी और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

सोमवार को नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एक अफवाह फैली कि प्रदर्शन के दौरान कुरान की आयतों वाली ‘चादर’ जला दी गई, जिससे हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि कोई भी धार्मिक चादर जलाने की घटना सामने नहीं आई है, लेकिन अफवाहों के कारण माहौल खराब हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top