कोलकाता, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के 30वें संस्करण का बुधवार को धूमधाम से उद्घाटन हुआ। धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में महोत्सव का शुभारंभ किया। उनके साथ मंच पर अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और सांसद-अभिनेता देव समेत कई दिग्गज उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने दीप प्रज्वलन कर महोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर ममता ने शत्रुघ्न सिन्हा और सौरव गांगुली को सम्मानित किया। वहीं, रचना बनर्जी, सब्यसाची चक्रवर्ती, चिरंजीत चक्रवर्ती और रंजीत मल्लिक समेत कई कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। मंच पर ‘टेक्का’ फिल्म की यादें साझा करते हुए देव ने निर्देशक सृजित मुखर्जी को सम्मानित किया। सीएम ममता की कविता पर आधारित डोना गांगुली का नृत्य प्रदर्शन हुआ। इस दौरान नचिकेता चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री के शब्दों को संगीतबद्ध कर प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह का संचालन अभिनेता जीशु सेनगुप्ता और अभिनेत्री जून मालिया ने किया।
महोत्सव में इस साल फोकस कंट्री फ्रांस को बनाया गया है। इसके अलावा महान निर्देशक तपन सिन्हा की फिल्म ‘गल्प होलेओ सत्य’ को उद्घाटन फिल्म के तौर पर दिखाया गया। इस महोत्सव के दौरान तपन सिन्हा की जन्मशती भी मनाई जा रही है। साथ ही, मनोज मित्र, उत्पलेंदु चक्रवर्ती और गौतम हलदर जैसे दिग्गजों को विशेष श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी अपने हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आईं। उन्होंने देव समेत कई कलाकारों से बातचीत की और दर्शक दीर्घा में बैठकर गुनगुनाते हुए माहौल को जीवंत किया।
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव न केवल भारतीय सिनेमा बल्कि विश्व सिनेमा के प्रति बंगाल के लोगों के प्रेम को दर्शाता है। यह महोत्सव 10 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।—————————————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर