HEADLINES

हरियाणा में मारे गए प्रवासी मजदूर की पत्नी को ममता बनर्जी ने दी नौकरी

कोलकाता, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा में मारे गए प्रवासी मजदूर साबिर मलिक की पत्नी शकीला सरदार मलिक को नौकरी दी है। बुधवार को नवान्न में मुख्यमंत्री से मिलने शकीला अपने चार साल की बेटी के साथ आई थी। चूंकि साबिर मलिक दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती का निवासी था, इसलिए उनकी पत्नी को बासंती ब्लॉक के भूमि और भूमि सुधार विभाग में नौकरी दी गई है। शकीला को पहले इस विभाग में अटेंडेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा और एक साल बाद उन्हें ग्रुप डी में पदोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को शकीला को नियुक्ति पत्र सौंपा।

गौरतलब है कि हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बधरा थाना क्षेत्र में 27 अगस्त को साबिर मलिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। साबिर दक्षिण 24 परगना के बासंती से हरियाणा काम करने गया था। उसे गोमांस खाने के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साबिर के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने 10 दिन के भीतर पूरा किया।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री के इस फैसले की जानकारी दी थी। घटना के बारे में जानने के बाद ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा था। रविवार को तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सामिरुल इस्लाम सहित प्रतिनिधिमंडल बासंती जाकर साबिर के परिवार से मिला था।

हरियाणा पुलिस के अनुसार, साबिर मलिक बधरा के एक बस्ती में रहता था और पेट पालने के लिए कचरा इकट्ठा करने का काम करता था। 27 अगस्त को गोमांस खाने के शक में उसके ऊपर हमला किया गया। अगले दिन बधरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top