HEADLINES

दीघा के जगन्नाथधाम का उद्घाटन कर ममता बनर्जी ने दिया धार्मिक एकजुटता का संदेश

ममता बनर्जी

कोलकाता, 30‌ अप्रैल (Udaipur Kiran) । तीन वर्षों की प्रतीक्षा के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर के लोकप्रिय समुद्री पर्यटन स्थल दीघा में भव्य जगन्नाथ मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी धर्मों और समुदायों को एक साथ जोड़ने की अपील की।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हर घर तक जगन्नाथ देव की तस्वीर और प्रसाद पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंदिर केवल तीर्थस्थल नहीं, बल्कि एकता और शांति का प्रतीक है। यहां सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के लोग पहुंचे हैं। उन्होंने सहयोग के लिए स्थानीय जनता, ब्राह्मण समाज, बेलूर मठ, आद्यापीठ, इस्कॉन और तमाम धार्मिक संस्थानों का आभार जताया।

उन्होंने जानकारी दी कि हिडको के सहयोग से निर्मित इस मंदिर परिसर में 500 से अधिक पेड़ लगाए गए हैं, जो पर्यावरण संतुलन और सौंदर्य दोनों को बढ़ावा देंगे। मंदिर में जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। प्रसाद वितरण की व्यवस्था इस्कॉन द्वारा की जाएगी, जिसमें गाजा, पैरा, और खाजा जैसी पारंपरिक मिठाइयां शामिल रहेंगी।

इस धार्मिक अवसर के दौरान संपूर्ण विधि-विधान से आयोजन हुए, जिनमें कलश यात्रा, महायज्ञ और अन्य पूजन कर्मकांड शामिल थे। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ प्रसिद्ध अभिनेता प्रसनजीत चटर्जी, देव, जून मालिया, रचना बनर्जी, सायंतिका बनर्जी, लवली मैत्रा, श्रीकांत मोहता, नृत्यांगना डोना गांगुली समेत टेलीविजन और सिनेमा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top