Chhattisgarh

बलौदाबाजार प्रकरण पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई, एनएसयूआई ने घेरा कलेक्ट्रेट

कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यर्ताओं की भीड़।

धमतरी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण पर राज्य सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाकर एनएसयूआई ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्यपाल के नाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने महिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, पारसमणी साहू, तेज प्रताप साहू, चितेन्द्र साहू, नोमेश सिन्हा, लिकेश साहू, स्वयं सोनकर, इंदर साहू, अमन देवांगन, तेजप्रकाश साहू, विप्लव राव, निखिल दीढ़ी, जगत कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता 23 अगस्त को बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। पुलिस जवानों ने रोकने का प्रयास किया।

भीड़ को देखकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को बंद किया। यहां एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के महिला अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर एनएसयूआई ने कहा कि भाजपा सरकार बलौदाबजार आगजनी मामले में द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है, जो गलत है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों अमर गुफा में सतनामी समाज के पूज्य जैतखाम को काटा जाना अत्यंत ही शर्मनाक घटना थी, इसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिस पर की गई पुलिस की कार्रवाई से भी समाज संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बावजूद मामले को दबाने का कुत्सित प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया, जो निंदनीय है। इसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा।10 जून 2024 को सतनामी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय घेराव किया गया, जहां आगजनी जैसी भयावह घटना घटी। इस घटना में आम लाेगों के साथ सरकारी संपत्तियों का भारी नुकसान देखने को मिला। इस मामले में पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी थी, लेकिन पुलिस निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं और कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है, जो गलत है। कांग्रेस के कई नेताओं को इस मामले में जबरिया फंसाकर राजनीतिक द्वेष से गिरफ्तार किया है। इससे आक्रोशित एनएसयूआई ने पांच बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपकर सतनामी समाज के पूज्य जैतखाम को क्षति पहुंचाने के मामले में समाज की मांग अनुरूप सीबीआई जांच कराने की मांग की है। वहीं विधायक देवेंद्र यादव, एनएसयूआई आरंग विधानसभा अध्यक्ष अजित कोसले, बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकान्त वर्मा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश बंजारे एवं मामले में सभी निर्दोष युवाओं के ऊपर लगे आपराधिक धाराएं हटाने, आगजनी मामले की निष्पक्ष जांच समेत अन्य मांगे पूरी की जाए। मांगे पूरी नहीं होने पर छात्र संगठन उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करने वालों में एनएसयूआई के उदय साहू, सुदीप सिन्हा, वोमेश साहू, पुरन सोनी, लक्की, धर्मेंद्र पटेल, रविंद्र जांगड़े, कृष्णा लहरे ईश्वर साहू, बेदू देवदास,पप्पू यादव, योगेश साहू , कृष्ण कुमार भारती आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top