Uttar Pradesh

आठ करोड़ तिहत्तर लाख सत्तानवे हजार के लागत से होगा मल्हनी खुटहन मार्ग का चौड़ीकरण,राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास

जनता को संबोधित करते हुए मंत्री गिरीश चंद्र यादव
शिलान्यास पूजन करते राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर,7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद की जनता के आवागमन की सुगमता के दृष्टिगत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने मल्हनी खुटहन मार्ग के किमी 05 दहीरपुर नाले से लुंबिनी दुद्धी मार्ग के किलोमीटर 236 तक लगभग 3.4 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का सोमवार को शिलान्यास किया। इस मार्ग की कुल लागत रु० 873.97 लाख (रुपए आठ करोड़ तिहत्तर लाख सत्तानवे हजार मात्र) है ।

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हो जाने से आवागमन में सुगमता होगी। यह मार्ग करंजाकला ब्लॉक तक बनेगी और दो प्रमुख मार्ग- जौनपुर-खुटहन मार्ग से जौनपुर-शाहगंज मार्ग को जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र वासियों को आवागमन में लाभ मिलेगा। इसके साथ ही साथ प्यारेपुर पास गोमती नदी पर बन रहा पुल मई 2025 तक बन जाने की संभावना है, जिससे इस क्षेत्र की जनता के साथ साथ अन्य लोगों को भी लखनऊ, प्रयागराज व अन्य जगह जाने में सुविधा हो जाएगी।

राज्यमंत्री ने इस परियोजना के लिए जौनपुर की जनता की तरफ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top