
सिलीगुड़ी, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । मालदा के मोथाबारी में हालिया सांप्रदायिक हिंसा सरकार की विफलता को दर्शाता हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय सचिव ऋषिकेश साहा ने शनिवार को सिलीगुड़ी में पत्रकार सम्मेलन कर यह बात कही। उन्होंने आगे कहा, मुथाबारी की स्थिति को केंद्रीय बलों द्वारा भी स्थायी रूप से हल नहीं किया जा सकता है। राज्य सरकार की नीतियों और उपायों की कमी के कारण मुथाबारी में स्थिति दिन-ब-दिन अशांत होती जा रही है। सरकारी प्रशासन की उचित भूमिका नहीं होने के कारण आम लोग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय बलों को भेजकर समस्या का समाधान करना संभव नहीं है। हमारी मांग है कि राज्य सरकार शीघ्र शांतिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
