CRIME

मालदा निवासी एक किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपित

सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अभियान चलाकर एक आरोपित को एक किलोग्राम ब्राउन शुगर के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम एमडी अली शेख है। वह मालदा के निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, एसओजी ने गुप्त सूचना पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस के साथ नगर निगम के वार्ड नंबर 28 के टिकियापाड़ा इलाके में अभियान चलाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जब संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कल (शनिवार को) सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top