कोलकाता, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में टिक-टॉक वीडियो बनाते समय फायरिंग से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी मालदा जिले के एसपी प्रदीप यादव ने शुक्रवार को दी।
शिकायतकर्ता मोहम्मद रजीकुल इस्लाम ने कालियाचक थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनका बेटा समिउल इस्लाम अपने दोस्त सफी अली के साथ 21 नवंबर को सुबह 11:30 बजे टिक-टॉक वीडियो बना रहा था। इस दौरान अचानक तेज आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उनका बेटा रक्तरंजित हालत में जमीन पर पड़ा था और उसके पास ही एक हथियार भी पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत अपने बेटे को सिलमपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने सफी अली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
मालदा पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपित सफी अली अपने दोस्त समिउल इस्लाम के साथ टिक-टॉक वीडियो बना रहा था। वीडियो बनाने के दौरान सफी अली ने अवैध हथियार का इस्तेमाल करते हुए गलती से समिउल इस्लाम के सिर पर गोली चला दी। इससे समिउल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित सफी अली को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लोहे का बना हुआ एक अवैध हथियार, कपड़े और मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में भी शामिल है।
एसपी प्रदीप यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित और जब्त सामग्रियों को आज अदालत में पेश किया गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपित के अन्य साथियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर