Sports

मलेशियाई ओपन 2025 : एचएस प्रणय ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत 

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय

कुआलालंपुर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय ने बुधवार को मलेशियाई ओपन 2025 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। बुधवार को प्रणय ने कनाडा के ब्रायन यांग को 21-12, 17-21, 21-15 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 29 मिनट तक चला।

वहीं, तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के को सुंग-ह्यून और ईओम हये-को लगातार दो गेमों में 21-13, 21-14 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। मैच 30 मिनट तक चला।

इसके अलावा, महिला एकल प्रतियोगिता की बात करें तो मालविका बंसोड़ ने अपने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत करते हुए मलेशिया की गोह जिन वेई पर 2-15, 21-16 से जीत हासिल की।

शीर्ष भारतीय शटलर और पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन को मंगलवार को चीनी ताइपे के ची यू-जेन के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।

बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 12वें स्थान पर मौजूद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी दुनिया के 32वें नंबर के शटलर कनाडा के ब्रायन यांग के खिलाफ पुरुष एकल राउंड 32 के मुकाबले में 14-21, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथापोर्नपार्न और सुकिता सुवाचाई को 21-10, 21-10 से हराया।

भारतीय जोड़ी अपने अगले मैच में दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के झांग शक्सियान और जिया यिफान से भिड़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top