Bihar

हाँकी चैंपियन ट्राफी में मलेशिया ने थाईलैंड को हराया

खेल प्रदर्शन करते खिलाङी

बिहारशरीफ,16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मलेशिया की महिला हॉकी टीम ने रविवार को राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के अपने ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबलों में से एक में थाईलैंड को हराया।मलेशिया ने शुरुआती मिनट से ही आक्रामक शुरुआत की। मैच शुरू होते ही पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन गोलकीपर सुरोंग वू ने शानदार बचाव किया।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के मजबूत डिफेंस के कारण कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने एक काउंटर अटैक पर गोल करने में कामयाब हो गयी लेकिन थाईलैंड गोलकीपर बिचू ने शानदार बचाव किया पर सफल नहीं हो सका। थाईलैंड ने भी कई बार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित पर कोई गोल नही कर सकी। वहीं दूसरा मैच चाईना और कोरिया के बीच मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें चाईना एक गोल से बढत बनाये है।वहींअगला मुकाबला भारतका अपना अंतिम ग्रुप मैच जापान के खिलाफ शाम 4:45 बजे खेलेगा।

(Udaipur Kiran) /प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top