RAJASTHAN

समाज को नशा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : प्रोत्साहित करने पर मिलेगा पांच हजार रुपये का इनाम

समाज को नशा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : प्रोत्साहित करने पर मिलेगा 5000 रुपये का इनाम

बीकानेर, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व राजस्थान पुलिस के सयुक्त तत्वाधान में वार्ड न 45 “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सोसाइटी ने एक अनूठी पहल करते हुए घोषणा की कि जो भी पांच व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 5000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही पांच व्यक्तियों को नशा छुड़ाने में मदद करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। नशा छुड़वाने के लिए संस्था निशुल्क दवाई की व्यवस्था करवाएगी।

कार्यक्रम में डॉ सिद्धार्थ असवाल, नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी शहर भाजपा युवा अध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर, विनोद चाँवरिया, प्रकाश जावा, सुखदेव धवल, कैलाश चाँवरिया, उदाराम पंडित, गौरी शंकर चांवरिया, सिकंदर रील, ओमप्रकाश लोहिया, सनी पण्डित, आकाश लोहिया ने विशेष रूप से भाग लिया।

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के राजकुमार किराडू ने बताया कि यह अभियान समाज में सकरात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास है युवाओं को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संगठन प्रत्येक वार्ड में नशा मुक्ति के लिए विशेष बैठकें आयोजित करेगा। इन बैठकों में नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की जाएगी और लोगों को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम मे डॉ सिद्धार्थ असवाल ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि समाज की जड़ों को कमजोर करता है। हमें इसे जड़ से खत्म करना होगा। नयाशहर थानाप्रभारी विक्रम तिवारी ने इस अभियान मे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वेद व्यास ने सभी उपस्थित जनों को जनजागरूकता और नशा ना करने का सामूहिक संकल्प दिलवाया।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा नशे के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर काम करने के संकल्प के साथ हुआ। अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, रैलियां, और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी का यह प्रयास न केवल नशे के खिलाफ चेतना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, बल्कि समाज को इस गंभीर समस्या से उबारने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top