ENTERTAINMENT

फीचर फिल्म्स की तुलना में एडवरटाइजमेंट बनाना मजेदार: राजकुमार

Rajkumar hirani

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने फीचर फिल्म्स और एडवरटाइजमेंट के बीच के फर्क और उनके चैलेंजेस काे लेकर बात है। हिरानी ने कहा कि मेरे लिए फीचर फिल्म्स फिजिकली थकाने वाले होते हैं क्योंकि इसमें एक से दो साल लगते हैं। इसके उलट हिरानी ने एडवरटाइजिंग प्रोजेक्ट्स काे ज्यादा रिलैक्स वाला बताया। उन्हाेंने कहा कि, मुझे ऐड फिल्म बनाने में बहुत मजा आता है क्योंकि वह काम की तरह लगता ही नहीं है। वह एक से दो दिन की शूट की तरह लगता है, जिसे करने में बहुत मजा आता है। मैंने एडवरटाइजिंग से ही शुरुआत की थी, इसलिए उसमें वापस जाना हमेशा से बेहद मजेदार होता है।

हिरानी ने बताया कि फीचर फिल्में और एडवरटाइजमेंट अपने-अपने तरीके से अलग और फायदेमंद हैं। वह कहानी कहने को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं, चाहे वह फिल्म बनाने का लंबा प्रोसेस हो या एडवरटाइजमेंट का जल्दी ने नजर आने वाला इंपैक्ट।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top