Bihar

कृषि विभाग की बैठक में मखाना उत्पादकों को मिला भागीदारी प्रमाण पत्र

किसानों के साथ बैठक करते हुए अधिकारी

कटिहार, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । सचिव कृषि विभाग, बिहार के निदेशानुसार शनिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में किसानों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया। बैठक में किसानों के द्वारा मुख्य समस्या पटवन हेतु बिजली कनेक्शन की अनुपलब्धता बताई गई, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा ऊर्जा विभाग से सम्पर्क कर समस्या निराकरण हेतु निदेश दिया गया।

साथ ही मखाना महोत्सव में भाग लेने वाले किसानों के बीच जिला पदाधिकारी ने भागीदारी प्रमाण पत्र वितरण किया। उल्लेखनीय है कि बीते 03 से 04 अगस्त को उद्यान निदेशालय, बिहार कृषि विभाग द्वारा पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय मखाना महोत्सव में मखाना उत्पादक किसानों ने भाग लिया गया था।

महोत्सव में कृषि विभाग के सचिव ने किसानों के साथ सीधे संवाद में मखाना की खेती से जुड़े समस्याओं से अवगत कराया था। उक्त समस्याओं के समाधान हेतु आज मखाना उत्पादक किसानों के साथ जिला पदाधिकारी ने बैठक की।

उक्त बैठक में आयोजन कर्त्ता एवं जिला उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मधुप्रिया, कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक निशांत कुमार, रसायन विभाग के सहायक निदेशक इन्द्रजीत कुमार मंडल, आत्मा के उप परियोजना निदेशक शशिकांत झा सहित सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया गया। मंच का संचालन श्री राजीव कुमार सिंह, म मनसाही प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top