Madhya Pradesh

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सागर को बनाएं पानीदारः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

जल संवर्धन अभियान

सागर, 7 मई (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सागर को पानीदार सागर बनाएं। इस अभियान के अंतर्गत पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करें। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान से संपूर्ण बुंदेलखंड सहित मध्य प्रदेश में जल संरक्षण, संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की एवं पैरामेडिकल की कमी को दूर करने के लिए 3000 डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग में 30,000 कर्मियों की भर्ती करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल बुधवार को सागर जिले की बीना में जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब के जीर्णोद्धार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक निर्मला स्प्रे, डॉ विनोद पंथी, श्याम तिवारी, गौरव सिरोठिया, लता सकवार, शशि कैथोरिया, धरमू राय, अमर प्रताप सिंह, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, एसडीएम विजय डेहरिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।

प्रभारी मंत्री शुक्ल ने कहा कि आज की सुबह अपने आप में गौरव वाला प्रकाश लेकर आई है जब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सेना के जवानों ने हमारे देश की बहन बेटियों का सिंदूर छीनने वाले आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को फ्री हैंड दिया और कहा कि आप कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जो हमें छेढ़ेगा हम उसको छोड़ेंगे नहीं और आज यही किया गया है।

शुक्ल ने कहा कि सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने जो सागर जिले में अभिनव प्रयोग करते हुए काम किया है वह सराहनीय है। उन्होंने तालाबों का सीमांकन कर मुंडेर बनवाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया है एवं संपूर्ण राजस्व भूमि को राजस्व के रिकॉर्ड में दर्ज कराया है, यह वाकई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रदेश में पानी की कमी को दूर करने के लिए एवं जल संवर्धन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया है इसके माध्यम से आप सभी शासन प्रशासन के साथ मिलकर पानी को रोकने का कार्य करें और पानी को व्यर्थ न बहने दें।

उन्होंने कहा कि सभी रिचार्ज पिट बनाएं, अपने अपने मकानो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाएं, पुराने जल स्रोतों, नदी, नालों , बावड़ियों, तालाबों को पुनर्जीवित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में आज सागर जिला छठवें नंबर पर हैं आप सभी प्रयास करें कि अभियान पूरे होते-होते सागर जिला पहले नंबर पर आ जाए। उन्होंने कहा कि पानी रोककर सागर को पानीदार बनाएं जिससे कि यहां पानी की समस्या न रहे। क्योंकि सागर का जैसा नाम है वैसा इसका काम होना चाहिए।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रदेश में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य महकमे की कमी को दूर करने के लिए 3000 डॉक्टर सहित 30000 पदों पर भर्ती करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरोगी काया अभियान के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्ति अपने शरीर की जांच कराएं और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि विभाग जिन ऊंचाइयों पर है उसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग भी इस ऊंचाई पर रहे हम सभी को इस प्रकार का कार्य करना चाहिए। सरकार के पास पैसों और संसाधनों की कमी नहीं है, आप सभी के सहयोग से सभी कार्य पूरे होंगे।

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके माध्यम से पेयजल की समस्या दूर होगी हम सभी को एक साथ मिलकर पानी को रोकने के लिए अभियान में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारा प्रयास रहेगा कि बीना का एक-एक गांव पानी की समस्या से दूर हो, इस अभियान के अंतर्गत पुराने नदी, नालों, बावड़ियों, तालाबों को पुनर्जीवित भी किया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और इसका एक अमूल्य अंग बनकर जल रोकने के लिए जनजागृति अभियान चलाने की अपील की।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि सागर जिला आज छठवें स्थान पर है, हमारा प्रयास रहेगा की यह प्रथम स्थान पर आए। उन्होंने कहा कि सागर जिले में तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए उनके चारों तरफ सीमांकन कराकर मुंडेर बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे कि हमारे तालाब सुरक्षित होंगे और भविष्य में इस पर अतिक्रमण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 80 हेक्टेयर से अधिक जमीन तालाबों से अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। इसी प्रकार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नवीन खेत तालाब, फ्रूट फॉरेस्ट के कार्य भी किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top