WORLD

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाक सेना छावनी में बड़ा आतंकी हमला, 17 जवानों की मौत, 4 आतंकवादी ढेर

पाकिस्तानी सेना (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद , 16 जुलाई (हि.

स.)।

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर

पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार सुबह

सेना के

छावनी क्षेत्र

में एक

भीषण आतंकी

हमले में

17 जवानों की मौत हो गई

है। सूत्रों

ने बताया

कि यह

घटना प्रांत

के बन्नू

जिले में

स्थानीय समयानुसार

सुबह करीब

4:45 बजे हुई।

जहां एक

आत्मघाती हमलावर

ने छावनी

के एक

गेट पर

सेना के

तेल टर्मिनल

के वाहन

को टक्कर

मार दी

जबकि उसके

तीन से

चार साथी

हथगोले फेंककर

क्षेत्र में

घुसने में

सफल रहे।

जवाबी कार्रवाई

में 4 आतंकियों

के मारे

जाने की

खबर है।

बताया जा रहा

है कि

सेना के

हेलीकॉप्टर को भी आतंकवादियों ने

मार गिराया

है। आतंकवादियों

के हमले

में पाकिस्तानी

सेना के

17 सैनिक मारे

गए हैं।

जिनमें दो

मेजर और

2 कैप्टन रैंक

के अधिकारी

थे।

अभी तक

किसी भी

आतंकवादी समूह

ने हमले

की जिम्मेदारी

नहीं ली

है। पाकिस्तान

में न

जाने कितने

ऐसे संगठन

हैं जो

आतंकवाद को

पाल पोस

रहे हैं।

लेकिन जिस

जहर के

पेड़ को

पाकिस्तान ने बोया है, उसके

परिणाम पाकिस्तान

को खुद झेलने

पड़ रहे

हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Ajeet Tiwari / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top