भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मेजर जनरल विक्रांत एम दुमणे ने सोमवार को भोपाल में अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का पदभार ग्रहण कर लिया है।
मेजर जनरल विक्रांत एम दुमणे सैनिक स्कूल, सतारा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला पुणे के पूर्व छात्र हैं। जनरल ऑफिसर को जून 1990 में आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था। तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार कैरियर में मेजर जनरल दुमणे ने एलओसी, जम्मू-कश्मीर और नागालैंड में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में काम किया हैं और एक फील्ड रेजिमेंट और एक मध्यम रेजिमेंट की कमान संभाली हैं।
मेजर जनरल दुमणे को दो आर्टिलरी ब्रिगेड की कमान संभालने का अनूठा गौरव भी प्राप्त हैं। सराहनीय सेवा के लिए उन्हें 2014 में जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड (दक्षिणी कमान) से सम्मानित किया गया है। एनसीसी निदेशालय, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक का कार्यभार संभालने से पहले मेजर जनरल दुमणे दक्षिणी कमान मुख्यालय, पुणे में आर्टिलरी शाखा के प्रमुख के पद पर कार्यरत थे।
(Udaipur Kiran) तोमर