Chhattisgarh

(संशाेधित) भिलाई में टाइटेनियम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये का नुकसान

भिलाई में टाइटेनियम फैक्ट्री में लगी भीषण आग,करोड़ों रुपये का नुकसान

दुर्ग/रायपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के भिलाई के जामुल के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शिवम हाइटेक नाम की फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में टाइटेनियम धातु रखा था। आग तब तक नहीं बुझी जब तक की पूरा टाइटेनियम जल नहीं गया।कंपनी विदेश से इंपोर्ट कर बीएसपी को टाइटेनियम सप्लाई करती है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद फैक्टरी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया । इस आग से फैक्टरी संचालक को करोड़ों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है ।आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया आग लगाने का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। जांच के बाद ही आग लगाने और नुकसान का आंकलन किया जाएगा।

जिला फायर के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि टाइटेनियम धातु में आग लगाने के लिए डोलोमाइट और टीईसी जैसे महंगे पाउडर केमिकल का उपयोग किया जाता है। टाइटेनियम की आग को पानी से बुझाने का प्रयास किया जाता है तो आग और भड़कने लगती है। यहीं नहीं फैक्ट्री संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शिवम हाई टेक में इससे पहले भी आग लगी थी। फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के प्रारंभिक उपाय नहीं है। फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए विशेष केमिकल नहीं रखा गया था। जिसके करण दोबारा इस प्रकार की घटना हुई है ।

उन्होंने बताया कि शिवम हाईटेक स्टील फैक्टरी में गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे अचानक आग लग गई। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है और टाइटेनियम के कारण आग तेजी से फैल गई। घटना की जानकारी पहले, जामुल पुलिस को दी गई।उसके बाद फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक गाड़ियां आती रही , लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल रहा । पानी और फोम के सहारे से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।इस दौरान जब तक टाइटेनियम पूरी तरह जल नहीं गया तब तक आग भड़कती रही।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top