HEADLINES

पोरबंदर के पास जूरी जंगल में लगी भीषण आग, पोरबंदर-सोमनाथ तटीय राजमार्ग बंद

Massive fire breaks out in Jurina forest near Porbandar, Porbandar-Somnath Coastal Highway closed for now

पोरबंदर/अहमदाबाद, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । पोरबंदर से सोमनाथ जाने वाले मार्ग पर रतनपर गांव के पास जूरी जंगल में आग लग गयी है। आग इतनी भीषण है कि पोरबंदर-सोमनाथ तटीय राजमार्ग को फिलहाल बंद कर दिया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पोरबंदर एसडीएम संदीप जाधव के अनुसार फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। साथ ही वन विभाग और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची हैं। वाहनों को रतनपर होते हुए छाया की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।

फिलहाल आपात स्थिति को देखते हुए उपलेटा से फायर ब्रिगेड के तीन फायर फाइटर, वाटर टैंकर बुलाए गए हैं लेकिन पिछले चार घंटे से आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। पूरी टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

दो दिन पहले भी जूरी के जंगल में आग लग गई थी। पिछले एक सप्ताह में आग लगने की सात से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले एक साल में ओड़दर-रतनपर जूरी वन क्षेत्र में 30 से अधिक आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

Most Popular

To Top