रायसेन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विदिशा-भोपाल रोड पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस और मिनी ट्रक के बीच आपस में जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में बस सवार 9 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे सांची अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलाें काे विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना सांची थाना क्षेत्र के सलामतपुर चौराहे के पास शनिवार सुबह 9:30 बजे की है।
गुप्ता ट्रैवल्स की यात्री बस विदिशा से भोपाल की ओर जा रही थी, इस दौरान पूरा रोड घेर कर चल रही भूसे की ओवरलोड ट्रॉली से बस पीछे से टकरा गई, इसके बाद आईसर और बस में भी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद आयशर और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
घटना को लेकर डॉक्टर ने बताया कि, जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे एंबुलेंस के माध्यम से मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को वहां से लेकर सांची पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद जो लोग गंभीर रूप से घायल थे उन्हें विदिशा के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सांची थाने के एएसआई राजेश ने बताया कि भूसे के ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के कारण आयशर ट्रक और बस में आमने-सामने भिड़ंत हुई थी। बस विदिशा से भोपाल की ओर जा रही थी, जिसमें 14 यात्री सवार थे इनमें से जो यात्री घायल हुए हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।
घायलाें के नाम 1 राजकुमारी पत्नी जयराम 60 साल नवीबाग, भोपाल
2 सीमा वर्मा पत्नी देवदत्य 40 साल, भोपाल
3 जशवंत सिंह पुत्र सुमेरसिंह यादव 60 साल, विदिशा
4 शशि जाटव पत्नी हेमराज सिंह जाटव 40 साल शिवनगर, भोपाल
5 जीतेन्द्र पुत्र नरेंद्र श्रीवास्तव 36 साल
6 कैलाश पुत्र हंशराज गौड़ 45 साल, सलामतपुर
7 मुन्नी बाई पत्नी विजय 45 साल, भोपाल
8 हरिप्रशाद पुत्र धन्नालाल वंशकार 39 साल, सांची
9 विजय पुत्र नारायण 45 साल, विदिशा
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे