Maharashtra

पश्चिम रेलवे के गोरेगांव एवं कांदिवली स्टेशनों के बीच मध्यरात्रि के दौरान मेजर ब्‍लॉक

मुंबई, 4 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । गोरेगांव एवं कांदिवली स्टेशनों के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के कारण शनिवार और रविवार यानी 5/6 अक्टूबर, 2024 की मध्यरात्रि में गोरेगांव एवं कांदिवली के बीच 5वीं लाइन पर 23:00 बजे से 09:00 बजे तक 10 घंटे का तथा कांदिवली एवं गोरेगांव के बीच अप फास्ट लाइनों पर 23:00 बजे से 03:30 बजे तक 4:30 घंटे का एक मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान बोरीवली से अंधेरी तक अप फास्ट लाइन की सभी लोकल ट्रेनें अप/स्लो लाइन पर चलेंगी। इस ब्लॉक के कारण कुछ उपनगरीय ट्रेनें प्रभावित होंगी तथा ब्लॉक अवधि के दौरान उन्हें निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

ब्लॉक के दौरान 5 अक्टूबर, 2024 को विरार से 22:44 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 94078 विरार-अंधेरी फास्ट लोकल बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 5 अक्टूबर, 2024 को अंधेरी से 23:55 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 94079 अंधेरी-भायंदर फास्ट लोकल बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 6 अक्टूबर, 2024 को बोरीवली से 04:42 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 92001 बोरीवली-विरार लोकल 05:10 बजे प्रस्थान करेगी। 6 अक्टूबर, 2024 को बोरीवली से 03:50 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 90004 बोरीवली-चर्चगेट लोकल 04:05 बजे प्रस्थान करेगी। पांचवी लाइन की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें अंधेरी से बोरीवली तक डाउन फास्ट लाइन पर चलेंगी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top