Uttar Pradesh

बड़ी कार्यवाही: नगर निगम ने पौने पाॅच बीघा भूमि कब्जे से कराया मुक्त

bf217c4c57c380ca96536a437a87d692_1124090835.jpg

— सारंग तालाब के पास भीटा पर किया गया था अवैध कब्जा,निगम का बोर्ड लगा

वाराणसी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम के अफसरों ने सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंग तालाब की पौने पॉच बीघा भूमि पर किया गया अवैध कब्जे को हटा दिया। बुधवार को टीम ने भीटे की जमीन को कब्जामुक्त कर भूमि का चिन्हांकन कराकर नगर निगम का बोर्ड लगा दिया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्यवाही की।

पिछले दिनों महापौर अशोक कुमार तिवारी ने तालाब के भीटे की भूमि का परीक्षण कराये जाने के लिए निर्देशित किया था। प्रभारी राजस्व अनिल यादव के नेतृत्व में इस भूमि की पैमाईश करायी गई। जिसमें पाया गया कि गाटा संख्या-274 में 7.49 बीघा, गाटा संख्या-276 में 3.28 बीघा तथा गाटा संख्या-279 में लगभग 4 बीघा भूमि पर कब्जा या अतिक्रमण किया गया है। कुल अतिक्रमित भूमि लगभग पौने पंद्रह बीघा है। यह भूमि नगर निगम अभिलेखों में ग्राम-पहड़िया, तहसील-सदर, जनपद वाराणसी सारंग तालाब के पास भीटा के रूप में दर्ज है, जो सुरक्षित भूमि की श्रेणी में आता है। लेकिन इस भूमि पर कुछ अवांछनीय तत्वों ने कब्जा कर यहां दुधारू जानवरों को बांध दिया था। कुछ लोगों ने टैम्पो इत्यादि वाहन किया था। वहीं, कुछ लोगों ने भूमि पर नींव डालकर मकान बनवाना शुरू कर दिया था। लेकिन नगर निगम की अतिक्रमण टीम, प्रर्वतन दल की टीम, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, मय जे0सी0बी0, ट्रैक्टर तथा सारनाथ थाने के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅच कर अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाते समय कुछ क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया। लेकिन नगर निगम के अफसरों ने बड़ी कार्यवाही करते हुये 4.75 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top