Assam

इंफाल में गोलीबारी में शामिल अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू

इंफाल में गोलीबारी में शामिल अपराधियों के खिलाफ शुरू हुई बड़ी कार्रवाई की तस्वीर।

इंफाल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंफाल ईस्ट जिले में शनिवार की शाम से थामनपोकपी और सनासाबी में हाल ही में हुई गोलीबारी में शामिल सशस्त्र लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मणिपुर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, भारतीय सेना और बीएसएफ की संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम ने यइंगंगपोकपी और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में तलाशी शुरू कर दी है। हालांकि, सुरक्षा बलों को सैबोल के पास कूकी महिलाओं ने रोक दिया और उन्हें लौटने पर मजबूर कर दिया।

इसी बीच, चुराचांदपुर जिले के मुल्लम गांव के पास भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। जब्त किए गए हथियारों में एक इंसास राइफल, एक 9 मिमी देसी पिस्तौल और एक सिंगल-बैरल राइफल शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top