West Bengal

बहरमपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बहरमपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बहरमपुर के फतेपुर मोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ फेन्सेडिल कफ सिरप बरामद किया। इस कार्रवाई में एसटीएफ ने दो वाहनों को रोककर तलाशी ली, जिसमें कुल 22 हजार 300 बोतल फेन्सेडिल कफ सिरप जब्त किया गया। बरामद मादक पदार्थ का बाजार मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने मंगलवार दोपहर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलकाता जाने वाले मार्ग पर फतेपुर मोड़ के पास दो वाहनों को रोककर तलाशी अभियान चलाया। जब्त किए गए वाहनों में एक कंटेनर और एक छह चक्के वाला ट्रक शामिल था। इस दौरान मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान झारखंड के साहेबगंज जिले के रहने वाले बब्लू प्रसाद गुप्ता और एमडी जुल्लुर रहमान के रूप में हुई है।

जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपित अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सदस्य हैं। ये लोग उत्तर प्रदेश से मादक पदार्थ लाकर पश्चिम बंगाल के काले बाजार में बेचने की फिराक में थे।

एसटीएफ के एसपी और आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत बसु ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि मामले में बहरमपुर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top