CRIME

गुवाहाटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी, बाइक लिफ्टिंग के संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी

गुवाहाटी में की गई पुलिस कार्रवाई से संबंधित तस्वीर।
गुवाहाटी में की गई पुलिस कार्रवाई से संबंधित तस्वीर।
गुवाहाटी में की गई पुलिस कार्रवाई से संबंधित तस्वीर।

गुवाहाटी, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी पुलिस ने कई अभियानों में आज उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

पानबाजार पुलिस स्टेशन के सामने नाका चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को एचबी रोड की ओर जाते हुए एक रिक्शा में कुछ सामान ले जाते पकड़ा। उनकी पहचान अब्बास अली (25) निवासी सोनामुखी, बिलासीपाड़ा, धुबड़ी; बिकी साह (19) निवासी लतासिल, गुवाहाटी और गौतम बासुमतरी (19) निवासी तेजपुर, थेलेपारा, शोणितपुर के रूप में हुई है।

इसके अलावा, गुवाहाटी पुलिस ने जोरहाट पुलिस और आरपीएफ इंडिया के साथ एक संयुक्त अभियान में दो शातिर बाइक चोरों – महेंद्र गोगोई उर्फ बोगा और फटिक गोगोई को गिरफ्तार किया। दोनों जोरहाट के निवासी हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

इसी क्रम में फाटासिल आमबारी पुलिस स्टेशन की टीम ने बीती रात बीरूबाड़ी फ्लाईओवर के निर्माण स्थल से लोहे के सरिए चोरी करने का प्रयास कर रहे बिकी दास उर्फ बबलू (22) और श्याम सुंदर बर्मन (27) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 40 किलोग्राम लोहे के सरिए और एक ऑटोरिक्शा जब्त किया गया।

पुलिस ने सभी मामलों में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top