भीलवाड़ा, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुरा जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। बावजूद इसके अवैध खनन का कार्य रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिले की फूलियाकलां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोठियां गांव से अवैध बजरी परिवहन कर रहे चार ट्रेक्टरों को जब्त किया है।
फूलियाकलां थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कोठियां गांव में घेराबंदी कर इस कार्रवाई अंजाम दिया। मौके से चार ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया गया है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य, ओमप्रकाश विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत शाहपुरा के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
थानाधिकारी देवराज सिह ने बताया कि पुलिस थाना फुलियाकला एवं चोकी अरवड पर टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी ने जाप्ता, अरवड चोकी प्रभारी गोपाल हैड ने अवैध बजरी (खनिज) परिवहन करते चार ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त कर प्रकरण सख्यां 236/2024 व 237/2024 धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट व 303 (2) बीएनएस दर्ज किया है। इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की कई कार्रवाइयां की जा चुकी हैं, जिनमें कई वाहन जब्त किए गए हैं और कई मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। फिर भी शाहपुरा व फुलियाकलां थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य चल रहा है। शाहपुरा में खनिज विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों के न होने के कारण विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज फुलियाकलां पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद