नाहन, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।सिरमौर जिला में पोंटा तहसील के अन्तर्गत आने वाले गांव हरिपुरखोल में बिजली की एचटी तार टूट कर गिरने से नूर मोह्हमद के कई मवेशी मरे गए। मरे गए मवेशियों में भेंसे व गाय शामिल हैं।
स्थानीय लोगो ने बतायाकि इन तारों को लेकर पहले भी विभाग को शिकायत की गयी थीं मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इसघटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर