Uttrakhand

एक्रो चैंपियनशिप में बड़ा हादसा : संतुलन बिगड़ने से गिरा हरियाणा का पायलट, एसडीआरएफ ने बचाई जान

एयरलिफ्ट कर घायल पायलट काे एम्स ऋषिकेश ले जाते एसडीआरएफ जवान।
एयरलिफ्ट कर घायल पायलट काे एम्स ऋषिकेश ले जाते एसडीआरएफ जवान।

देहरादून, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद टिहरी में चल रही एक्रो चैंपियनशिप एवं एयर शो-2024 के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। करनाल हरियाणा के पायलट हार्दिक कुमार टेक ऑफ करते समय संतुलन बिगड़ने से प्रतापनगर टेक ऑफ प्वॉइंट पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद मौके पर तैनात एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायल पायलट को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। वहां से पायलट को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रतापनगर टेक ऑफ प्वॉइंट और कोटि कॉलोनी लैंडिंग प्वॉइंट पर एसडीआरएफ जवानों की तैनाती प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। इस घटना ने एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई और आपातकालीन प्रबंधन क्षमता को बखूबी दर्शाया।

साहस और कर्तव्यपरायणता की मिसाल

पैराग्लाइडिंग जैसे जोखिमभरे खेलों में सुरक्षा बेहद अहम होती है। एसडीआरएफ ने बिना समय गंवाए जिस मुस्तैदी और साहस के साथ पायलट को बचाया, वह प्रशंसनीय है। यह हादसा चैंपियनशिप के आयोजकों और प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रबंधन की गंभीरता को और मजबूत करने का संदेश देता है। स्थानीय जनता और प्रतियोगिता में शामिल सभी लोग एसडीआरएफ के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top