फरीदाबाद, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सेक्टर 22 इलाके में स्थित मिनी रेस्टोरेंट के पास शुक्रवार काे एक निजी स्कूल की बस ट्रैफिक बूथ से जा टकराई। इस मामले में जानकारी देते हुए बस के चालक ने बताया कि वह बस निजी स्कूल की है, जिसे लेकर के सोहना रोड की तरफ से आ रहा था कि जैसे ही वह सेक्टर 22 मिनी रेस्टोरेंट के पास पहुंचा तभी एक कार चालक कार को काफी तेज गति से लाया। जिसे बचाने के चलते उसकी बस ट्रैफिक बूथ से जा टकराई और कार बाल-बाल बच गई। बस चालक के मुताबिक, बस में लगभग 30 बच्चे सवार थे। बच्चों को खरोंच तक नहीं आई। लेकिन उसे काफी गहरी चोट लगी है। वहीं घटना के चश्मदीदों ने भी बताया कि गलती इसमें कार चालक की थी जो कि मौके से भाग गया। बस बेकाबू हो गई। जो ट्रैफिक बूथ से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे में किसी स्कूली बच्चों को चोट नहीं आई वरना हादसा बड़ा हो सकता था।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर