
धौलपुर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी त्योहारों एवं पर्वों को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा है कि जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व है। समिति के सदस्य जब भी उनके क्षेत्र में कोई धार्मिक आयोजन, उत्सव हों, ऐसे में वहां सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें। आगामी दिनों में होलिका दहन, धुलण्डी, ईदुलफितर, रामनवमी, महावीर जयंती, परशुराम जयंती इत्यादि त्योहारों एवं पर्वाें को देखते हुए किसी क्षेत्र में कोई सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न न हो इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखें तथा उसकी प्रशासन व पुलिस को जानकारी दें। कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी भी माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने कहा कि पुलिस आगामी त्योहारों एवं पर्वों को देखते हुए पूर्णतः सतर्क एवं चौकन्ना रहेगी। कानून व्यवस्था को बरकरार रखने हेतु त्याेहारों के अवसर पर गश्त इत्यादि में वृद्धि की जाएगी। कोई भी व्यक्ति, संस्था या जनसमूह किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक विद्वेष उत्पन्न करने वाले आपत्तिजनक व उत्तेजनात्मक नारे नहीं लगाएगा। बैठक में जिलेभर से आए शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया एवं सभी ने अपने सुझाव शांति समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर डॉ. साधना शर्मा, उपखण्ड अधिकारी बाड़ी भगवत शरण त्यागी, उपखण्ड अधिकारी बसेड़ी सुधा मीना, सभापति नगर पालिका राजाखेडा वीरेन्द्र सिंह जादौन सहित अन्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
