देहरादून, 28अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने सोमवार को बताया कि दीपावली उल्लास का पर्व है, जिसमें आतिशबाजी की जाती है, हालांकि ज्यादा आतिशबाजी के कारण प्रदूषण बढ़ जाता है। ऐसे में हम सबको चाहिए कि प्रकृति के अनुरूप आतिशबाजी करें लेकिन इस संदर्भ में शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का अनुपालन करना हमारा दायित्व भी है।
उन्होंने कहा कि दीपावली में रंग में भंग न हो इसलिए हमें पूरी तरह सतर्क और सचेष्ट रहना चाहिए। इससे जानमाल के साथ-साथ दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दीपावली पर अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अपनी तैयारी में जुटा है। 24 घंटे अग्निशमन विभाग के कर्मचारी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। आमतौर पर दीपावली के समय पटाखे से दुर्घटनाएं होने की खबरें आती रही हैं।
अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने सभी से अपील की है कि अपने घरों के आसपास वह अधिक तीव्रता के पटाखे का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा अपने घरों की छतों पर भी कोई ऐसी सामग्री ना रखें, जिससे पटाखे के जरिए आग लगने की संभावना बने। उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर दुघटनाएं न हो और जानमाल की क्षति भी न हो। इसके लिए हम सबको पहले से सचेत रहना होगा ताकि किसी को हमारी जरूरत ही न पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र